Advertisement

IND vs SA T20I: टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ऑलराउंडर भी है लिस्ट में शामिल

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20I) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
IND vs SA T20I: टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ऑलराउंडर भी है लिस्ट में शामिल
IND vs SA T20I: टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ऑलराउंडर भी है लिस्ट में शामिल (Ramandeep Singh)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 06, 2024 • 06:16 PM

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20I) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इस लिस्ट में एक ऑलराउंडर भी शामिल है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 06, 2024 • 06:16 PM

रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh)

Trending

27 वर्षीय ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20आई इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। रमनदीप सिंह ने आईपीएल में तबाड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके अपनी पहचान बनाई है। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में भी टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। वो हार्दिक पांड्या की तरफ बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं, ऐसे में ये संभव है कि उन्हें जल्द ही भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिला।

गौरतलब है कि रमनदीप सिंह को हाल ही में केकेआर ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए 4 करोड़ रुपये में रिटेन भी किया है। उनके नाम 57 टी20 मैचों की 37 पारियों में 170 की स्ट्राइक रेट से 544 रन दर्ज हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 16 विकेट भी चटकाए हैं।

यश दयाल (Yash Dayal)

26 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ यश दयाल भी हमारी खास लिस्ट में शामिल हैं। बीता समय यश दयाल के लिए काफी यादगार रहा है। उन्होंने भी आईपीएल में अपनी काबिलियत साबित करके टीम इंडिया तक का सफर तय किया है। यश दयाल भी हाल ही में आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रिटेन हुए खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें आरसीबी ने 5 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ बनाए रखा है।

बात करें अगर उनके आंकड़ों की तो वो 56 टी20 मैचों में 53 विकेट चटका चुके हैं। इसके अलावा यश के नाम 27 फर्स्ट क्लास मैचों में 84 विकेट और 20 लिस्ट ए मैचों में 32 विकेट दर्ज है।

वैशाख विजय कुमार (Vyshak Vijay Kumar)

कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वैशाल विजय कुमार भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं। उन्हें भी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 27 साल का ये तेज गेंदबाज़ भी आईपीएल में दिग्गजों को प्रभावित कर चुका है।

वैशाख विजय कुमार के नाम 30 टी20 मैचों में 42 विकेट दर्ज हैं। वहीं उन्होंने 26 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 103 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इसके अलावा विजय कुमार ने 21 लिस्ट ए मैचों में 34 विकेट भी चटकाए हैं। ऐसे में ये तो साफ है कि अगर मैनेजमेंट उन पर भरोसा जताता है तो वो साउथ अफ्रीका में अपना टी20आई डेब्यू करते नज़र आ सकते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, आवेश खान, यश दयाल।

Advertisement

Advertisement