भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA T20I) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इस लिस्ट में एक ऑलराउंडर भी शामिल है।
रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh)
27 वर्षीय ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20आई इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। रमनदीप सिंह ने आईपीएल में तबाड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके अपनी पहचान बनाई है। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में भी टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। वो हार्दिक पांड्या की तरफ बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं, ऐसे में ये संभव है कि उन्हें जल्द ही भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिला।