3 भारतीय जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे लेकिन अब वनडे टीम के करीब नहीं हैं (Image Source: Google)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 को खत्म हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है। वहीं भारतीय टीम कई क्रिकेटरों से आगे बढ़ चुकी है। उनमें से कुछ टीम से बहुत दूर हैं। उनका आईसीसी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेलना तय माना जा रहा है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेले थे, लेकिन अब वनडे टीम के करीब नहीं हैं।
1. ईशान किशन
इस लिस्ट में टॉप पर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। किशन उन भारतीयों में से एक हैं जिन्होंने 2023 वनडे विश्व कप में खेला था लेकिन अब वनडे टीम के पास नहीं हैं। शुबमन गिल बुखार से पीड़ित थे और इसलिए ईशान को वर्ल्ड कप में दो मैच खेलने को मिले जिसमें उन्होंने 47 रन अपने नाम किये।