वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह तैयार हो चुका है। ये महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जहां क्रिकेट फैंस को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। तो आइए इस महामुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं उन तीन प्लेयर बैटल्स के बारे में जो कि चैंपियन टीम का फैसला कर सकती है।
जोश हेजलवुड बनाम विराट कोहली (Josh Hazlewood vs Virat Kohli)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली रनों का अंबार लगाकर वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे हैं, लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड उनके लिए मुसीबत बन सकते हैं। आपको बता दें कि हेजलवुड के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। अब तक हेजलवुड ने विराट को ओडीआई क्रिकेट में 88 बॉल डिलीवर की है जिसमें से 54 बॉल पर कोहली एक भी रन नहीं बना सके। इस बीच हेजलवुड ने विराट को 51 रन देकर उन्हें 5 बार आउट किया है। ये भी जान लीजिए कि लीग मैच के दौरान जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी तब हेजलवुड ने ही विराट को आउट किया था। ऐसे में ये प्लेयर बैटल मैच का रिजल्ट तय कर सकती है।