आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक बेहद ही निराशाजनक रहा है। इस साल सीएसके की टीम ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उन्हें पांच में हार का सामना करना पड़ा है। पाइंट्स टेबल पर चार बार की चैंपियन टीम इस साल 9वें पायदान पर मौजूद है। यही कारण है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे सीएसके के उन पुराने तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें सीएसके ने मेगा ऑक्शन में छोड़कर काफी बड़ी गलती कर दी।
फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)
इस साल साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैगंलोर की अगुवाई कर रहे हैं। पिछले साल तक दाएं हाथ का यह बल्लेबाज़ चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था और उन्होंने सीएसके के लिए ओपनिंग करते हुए पूरे सीज़न में 633 रन बनाए थे। इस स्टार बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2021 के फाइनल में 86 रनों की पारी खेली थी, जिसके दम पर टीम ने खिताब अपने नाम दर्ज किया था।