हार्दिक पांड्या टी20 में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को बतौर कप्तान तैयार करे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भले ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब जीता हो लेकिन, बावजूद इसके मैदान पर हार्दिक की कप्तानी में काफी ज्यादा कमी नजर आती हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को नया टी20 कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है।
संजू सैमसन: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए ना केवल संजू सैमसन के खेल में निखार आया बल्कि उनकी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2022 के फाइनल तक पहुंची थी। इसके अलावा संजू सैमसन की कप्तानी में कहीं ना कहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की भी झलक नजर आती है।

