Delhi Capitals के नए कप्तान बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक को मिले हैं पूरे 16.50 करोड़
3 Players Who Can Captain Delhi Capitals In IPL 2025: आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर सकते हैं।
Delhi Capitals New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के आगामी सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक नए कप्तान की तलाश है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर सकते हैं।
अक्षर पटेल (Axar Patel)
Trending
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर अक्षर पटेल का नाम रखा है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस हरफनमौला खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने पूरे 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जी हां, अक्षर दिल्ली कैपिटल्स की सबसे महंगी रिटेंशन है और इतना ही नहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स माने तो DC उन्हें आगामी सीजन के लिए कैप्टन के तौर पर देख रही है। ऐसे में हो सकता है कि वो आईपीएल 2025 में DC को लीड करते नज़र आएं।
केएल राहुल (KL Rahul)
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल भी आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नज़र आ सकते हैं। गौरतलब है कि केएल राहुल के पास कैप्टेंसी का भरपूर एक्सपीरियंस है। वो आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों की कैप्टेंसी कर चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए भी ये जिम्मेदारी निभाई है।
गौरतलब है कि डीसी ने उन पर मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ खर्चे हैं, ऐसे में हो सकता है कि वो केएल राहुल को अपने फ्यूचर कैप्टन के तौर पर देखते हों।
फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis)
Also Read: Funding To Save Test Cricket
40 वर्षीय साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन में फाफ दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 2 करोड़ रुपये में मिल गए। आपको बता दें कि ये धाकड़ बल्लेबाज़ दुनियाभर में टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव रखता है। इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने 145 मैच खेले हैं। इतना ही नहीं, पिछले साल तक वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी भी कर रहे थे, ऐसे में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी कैप्टेंसी के लिए एक अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं।