Delhi Capitals के नए कप्तान बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक को मिले हैं पूरे 16.50 करोड़ (KL Rahul)
Delhi Capitals New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के आगामी सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक नए कप्तान की तलाश है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर सकते हैं।
अक्षर पटेल (Axar Patel)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर अक्षर पटेल का नाम रखा है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस हरफनमौला खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने पूरे 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जी हां, अक्षर दिल्ली कैपिटल्स की सबसे महंगी रिटेंशन है और इतना ही नहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स माने तो DC उन्हें आगामी सीजन के लिए कैप्टन के तौर पर देख रही है। ऐसे में हो सकता है कि वो आईपीएल 2025 में DC को लीड करते नज़र आएं।