3 खिलाड़ी जिनकी T20 WC में हो सकती है सरप्राइज एंट्री, IPL के दम पर INDIAN टीम में बनाएंगे जगह (Rishabh Pant)
आगामी जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। आईसीसी के ये बड़ा इवेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो अपने आईपीएल प्रदर्शन के दम पर टी20 वर्ल्ड कप में सरप्राइज एंट्री पा सकते हैं।
शिवम दुबे (Shivam Dube)
चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बैटर शिवम दुबे इंडियन टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। आईपीएल में दुबे शुरुआती 6 मैचों में 60 की औसत और 163 की स्ट्राइक रेट से 242 रन ठोक चुके हैं। खास बात ये है कि दुबे मिडिल ओवर में बड़े-बड़े छक्के चौके लगाकर रन बनाते हैं। अगर वो बॉलिंग से भी प्रभावित करते हैं तो इंडियन टीम में उनकी जगह बन सकती है। ये भी जान लीजिए कि दुबे ने इंडियन टीम के लिए 21 टी20 मैच खेले हैं।