टी-20 वर्ल्ड अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है, लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से पहले इंडियन टीम की निगाहें एशिया कप को अपने नाम कर ने पर टिकी होंगी। एशिया कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है और आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएगें उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम के लिए एशिया कप में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर नज़र आ सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करने के प्रबल दावेदार हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज टूर पर सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए अच्छा क्रिकेट खेला था।
बता दें कि सूर्यकुमार तेज बल्लेबाज़ी करना पसंद करते हैं, वहीं रोहित शर्मा भी अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं ऐसे में इन दोनों ही बल्लेबाज़ों की जोड़ी एशिया कप में विपक्षी टीमों पर कहर बनकर टूट सकती है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए शतक भी जड़ा था।

