Advertisement

Deepak Hooda की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, RR के खिलाफ मुकाबले के लिए CSK की XI का बन सकते हैं हिस्सा

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम में जो कि सीएसके की प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा की जगह लेकर टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

Advertisement
Deepak Hooda की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, RR के खिलाफ मुकाबले के लिए CSK की XI का बन सकत
Deepak Hooda की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, RR के खिलाफ मुकाबले के लिए CSK की XI का बन सकत (3 Players Who Can Replace Deepak Hooda In CSK XI)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 29, 2025 • 05:16 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बैटर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। IPL 2025 में वो सुपर किंग्स के लिए अब तक दो मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके बैट से 3.50 की औसत से सिर्फ 7 रन निकले हैं। यही वज़ह आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम में जो कि अब सीएसके की प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा की जगह लेकर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि सीएसके का अगला मुकाबला रविवार, 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाला है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 29, 2025 • 05:16 PM

डेवोन कॉनवे (Devon Conway)

Also Read

इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर डेवोन कॉनवे का नाम रखा है। ये बाएं हाथ का कीवी बैटर 198 टी20 मैच खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 6300 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि कॉनवे साल 2022 और 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे जहां उन्होंने कुल 23 मैच खेलते हुए लगभग 48 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट से 924 रन जड़े। डेवोन कॉनवे एक छोर संभालकर लंबी इनिंग खेलने में माहिर हैं। यही वज़ह है उन्हें सीएसके ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया।

विजय शंकर (Vijay Shankar)

इस लिस्ट में हमने दूसरे नंबर पर एक इंडियन ऑलराउंडर का नाम रखा है जो कि कोई और नहीं, बल्कि विजय शंकर हैं। पिछला सीजन शंकर के लिए कुछ खास नहीं था, लेकिन साल 2023 में उन्होंने 14 मैच खेलते हुए 37.63 की औसत से 301 रन जोड़े थे। इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट लगभग 160 का रहा था। अगर सीएसके उन्हें मौका देती है तो हो सकता है कि विजय शंकर साल 2023 जैसा करिश्मा साल 2025 में भी करके दिखा दें। यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।

शेख रशीद (Shaik Rasheed)

आईपीएल यंग टैलेंट को मौका देता है, यही वज़ह है हमने भी एक 20 साल के खिलाड़ी को दीपक हुड्डा की रिप्लेसमेंट के लिए चुना है। जी हां, हम बात कर रहे हैं शेख रशीद की।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शेख रशीद एक राइट हैंड बैटर हैं जो कि लेग स्पिन गेंदबाज़ी भी करते हैं। उन्हें सीएसके ने बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा है। आपको बता दें कि ये छोटी उम्र का खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में सेंचुरी ठोकने का कारनामा कर चुका है। उनके नाम 17 टी20 मैचों की 15 इनिंग में 352 रन दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने एक सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी ठोकी।

Advertisement

Advertisement