भारत में आईपीएल का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि अब टूर्नामेंट के बीच ग्लेन मैक्सवेल की रिप्लेसमेंट बनकर PBKS के स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं।
स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
ऑस्ट्रेलियाई स्टार बैटर स्टीव स्मिथ हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं। ये 35 वर्षीय खिलाड़ी 258 टी20 मैचों का अनुभव रखता है और फटाफट फॉर्मेट में 4 सेंचुरी और 28 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 5806 रन बनाने का कारनामा कर चुका है। ये भी जान लीजिए कि स्मिथ के पास 103 आईपीएल मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने लगभग 35 की औसत और 128 के स्ट्राइक रेट से 2485 रन बनाए हैं। मेगा ऑक्शन में वो महज़ 2 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन अब PBKS ग्लेन मैक्सवेल की जगह उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है।