Akash Deep को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी! Team India के लिए खेल सकते हैं सिडनी टेस्ट (Akash Deep Injured)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ आकाश दीप (Akash Deep) पीठ में अकड़न की वजह से सिडनी टेस्ट (IND vs AUS 5th Tesyt) से बाहर हो गए हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो कि अब सिडनी टेस्ट में आकाश दीप की रिप्लेसमेंट बनकर भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। इस लिस्ट में एक प्लेयर ऐसा भी है जो कि मौका मिले तो सिडनी टेस्ट में अपना डेब्यू भी कर सकता है।
हर्षित राणा (Harshit Rana)
23 वर्षीय हर्षित राणा को आकाश दीप की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। गौरतलब है कि हर्षित राणा ने BGT सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले थे, लेकिन फिर एडिलेड में मिली हार के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।