भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है, लेकिन फिलहाल उनकी फिटनेस पर कोई अच्छी खबर सुनने को नहीं मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज के मैच मिस कर सकते हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन तेज गेंदबाज़ों के नाम जो कि जसप्रीत बुमराह के उपलब्ध ना होने पर उनकी जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मियां भाई मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि बीते समय में मोहम्मद सिराज टीम के लिए बहुत कारगर साबित नहीं हुए हैं। हालांकि अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं होते तो ऐसे में एक्सपीरियंस के कारण मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि सिराज ने देश के लिए अब तक 36 टेस्ट, 44 वनडे और 16 टी20 खेले हैं। मोहम्मद सिराज के नाम ODI क्रिकेट में 71 विकेट दर्ज हैं।