Cricket Image for 3 खिलाड़ी जो कर सकते हैं केएल राहुल को रिप्लेस, बन सकते हैं WTC Final का हिस्सा (KL Rahul)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल आईपीएल के दौरान चोटिल हुए जिसके बाद अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो चुके हैं। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो अब केएल राहुल को भारतीय टेस्ट टीम में रिप्लेस करके WTC Final का हिस्सा बन सकते हैं।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
24 वर्षीय ईशान किशन चोटिल केएल राहुल को रिप्लेस कर सकते हैं। यह बाएं हाथ का खिलाड़ी अब तक भारतीय टीम के लिए 14 वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेल चुका है। बीते लंबे समय से वह भारतीय टेस्ट टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। ईशान किशन विकेटकीपिंग भी करते हैं और वह ऋषभ पंत की तरह बड़े-बड़े शॉट्स खेलकर विपक्षी टीम पर दबाव भी बना सकते हैं।