Karun Nair को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, ENG vs IND 3rd Test में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो कि लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट (ENG vs IND 3rd Test) में करुण नायर की जगह लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग

ENG vs IND Test Series: भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ करुण नायर (Karun Nair) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। आलम ये है कि इंग्लैंड की सपाट पिचों पर करुण नायर के बैट से टीम इंडिया के लिए 4 इनिंग में सिर्फ 77 रन निकले। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो कि लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट (ENG vs IND 3rd Test) में करुण नायर की जगह लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर बाएं हाथ के यंग बैटर साईं सुदर्शन का नाम रखा है जिन्हें मौजूदा सीरीज में ही अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। गौरतलब है कि ये 23 वर्षीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े मंच पर खुद को साबित करके टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचा है और देश के लिए 1 टेस्ट, 1 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने का अनुभव रखता है। ये भी जान लीजिए कि साईं सुदर्शन ने 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 1987 रन और 28 लिस्ट ए मैचों में 1396 रन बनाए हैं।
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)
हमारी लिस्ट में एक और यंग बैटर शामिल है जो कि कोई और नहीं, बल्कि 24 वर्षीय विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल हैं। ये यंग बैटर टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट खेलने का अनुभव रखता है जिसकी 6 पारियों में उन्होंने 40.40 की शानदार औसत से 202 रन ठोके। खास बात ये है कि रेड बॉल क्रिकेट में ध्रुव जुरेल का कद बढ़ता ही रहा है और उन्होंने 24 मैचों की 34 पारियों में लगभग 49 की औसत से 2532 रन ठोके हैं। हाल ही में इंग्लैंड ए के खिलाफ भी ध्रुव जुरेल का बल्ला खूब बोला और उन्होंने ढेर सारे रन बनाए। यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran)
Also Read: LIVE Cricket Score
हमारी खास लिस्ट में शामिल तीसरा और आखिरी खिलाड़ी 29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन हैं जो कि लंबे समय से टीम इंडिया के साथ ट्रेवल कर रहे हैं। ये दाएं हाथ का बैटर लिस्ट ए क्रिकेट में गज़ब का रिकॉर्ड रखता है और 103 मैचों की 177 पारियों में 48.70 की औसत से 7,841 रन ठोक चुका है। इस फॉर्मेट में उनके नाम 27 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं, ऐसे में हो सकता है कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान करुण नायर की जगह अभिमन्यु ईश्वर को टीम इंडिया की टेस्ट इलेवन का हिस्सा बनाया जाए।