29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। ऋषभ पंत के इंजर्ड होने के बाद लगातार ही बीसीसीआई ने भरत को बैक करके काफी मौके दिये हैं, लेकिन इस दौरान यह बाएं हाथ का बल्लेबाज़ बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। भरत ने अब तक भारतीय टीम के लिए 8 इनिंग में महज 18.42 की औसत से सिर्फ 129 रन बनाए हैं। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के नाम जो अब टेस्ट क्रिकेट में केएस भरत को रिप्लेस कर सकते हैं।
ईशान किशन (Ishan Kishan)
24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन केएस भरत की रिप्लेसमेंट के तौर पर सबसे अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। ईशान किशन बीते समय में भारतीय टेस्ट टीम के साथ ट्रेवल करते नज़र आए हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि अब लगातार केएस भरत के फ्लॉप होने के बाद ईशान किशन को मौका मिल सकता है।