IPL 2024 के बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी वापस स्वदेश लौट चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट (Phil Salt) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में अब KKR को एक नए ओपनर बैटर की तलाश होगी। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो केकेआर के लिए टूर्नामेंट के आगामी मैचों में ओपनिंग कर सकते हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz)
अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ अब फिल साल्ट को रिप्लेस करके केकेआर के लिए सीजन में आगामी मैचों में सुनील नारायण के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। गुरबाज़ ने पिछले सीजन भी केकेआर के लिए ये काम किया था। उन्होंने आईपीएल 2023 में टीम के लिए 11 मैचों में 227 रन जोड़े थे। गुरबाज़ अफगानिस्तान के लिए भी ओपनिंग करते हैं। वो 166 टी20 मैचों में लगभग 148 की स्टाइक रेट से 3985 रन ठोक चुके हैं। ऐसे में अगर केकेआर के लिए गुरबाज़ अब ओपनिंग करते नज़र आएं तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।