IND vs ENG 5th Test: भारतीय बल्लेबाज़ रजत पाटिदार (Rajat Patidar) ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पाटीदार अब तक 6 इनिंग में 10.50 की बेहद खराब औसत से महज 63 रन बना पाए हैं। ऐसे में अब सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में जो कि हिमाचल प्रदेश में 7 मार्च से होने वाला है उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। पाटीदार को ये तीन खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं।
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)
23 वर्षीय देवदत्त पडिक्कल पांचवें टेस्ट में रजत पाटीदार की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं जिस वजह से उन्हें इंडियन कॉलअप मिला है। पडिक्कल के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44.54 की औसत से 2227 रन दर्ज हैं। इस दौरान वो 6 शतक और 12 शतक बना चुके हैं, यही वजह है वो पाटीदार को रिप्लेस कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये उनका टेस्ट डेब्यू मैच होगा।