भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 28 जुलाई से तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज में टीम की कमान संभाल सकते हैं।
केएल राहुल (KL Rahul)
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में 32 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। भारत ने अपना आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल दिसंबर के महीने में खेला था जिसमें भी केएल राहुल ही टीम के कप्तान थे। इतना ही नहीं, केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में अब तक भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर 12 मैच खेले हैं जिसमें से टीम इंडिया ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। ये भी जान लीजिए कि राहुल ने भारत की एक टी20 मैच और दो टेस्ट मैच में भी कप्तानी की है।