इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि शोएब बशीर की जगह मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
जैकब बेथेल (Jacob Bethell)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर 21 वर्षीय ऑलराउंडर जैकब बेथेल का नाम रखा है जो कि मैनेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के लिए अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी अपने देश के लिए 3 टेस्ट इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 52 की औसत से 260 रन बनाए और 3 विकेट भी झटके। यही वज़ह है जेकब बेथेल हमारी खास लिस्ट का हिस्सा हैं।