Advertisement

Travis Head को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, मेलबर्न टेस्ट में Team India के लिए बन सकते हैं सिरदर्द

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेविस हेड (उपलब्ध ना होने पर) की जगह ले सकते हैं।

Advertisement
Travis Head को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, मेलबर्न टेस्ट में Team India के लिए बन सकते हैं सिर
Travis Head को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, मेलबर्न टेस्ट में Team India के लिए बन सकते हैं सिर (Travis Head)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 21, 2024 • 12:47 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) का चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) बाहर हो सकते हैं। दरअसल, वो गाबा टेस्ट के दौरान कमर की चोट के कारण परेशान दिखे थे। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेविस हेड (उपलब्ध ना होने पर) की जगह ले सकते हैं। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 21, 2024 • 12:47 PM

सैम कोनस्टास (Sam Konstas)

Trending

19 साल के सैम कोनस्टास का मेलबर्न टेस्ट खेलना पक्का नज़र आ रहा है। उन्हें नाथन मैकस्वीनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इस यंग प्लेयर ने भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शतकीय पारी खेली थी। अगर मेलबर्न टेस्ट में ट्रेविस हेड फिट नहीं होते तो सैम कोनस्टास उनकी जगह भी ले सकते हैं।

जोश इंगलिस (Josh Inglis)

विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिस भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। ये 29 वर्षीय खिलाड़ी लंबे समय से टेस्ट टीम में मौका मिलने का इंतजार कर रहा है जो कि उन्हें ट्रेविस हेड की इंजरी के चलते मेलबर्न टेस्ट में मिल सकता है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 वनडे और 29 टी20 मैच खेलने के बावजूद जोश इंगलिश का अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है। फर्स्ट क्लास में इंगलिश के नाम 58 मैचों की 96 इनिंग में 3095 रन दर्ज हैं।

वीयू वेबस्टर (Beau Webster)

अगर ट्रेविस हेड चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेलते तो ऐसे में 31 वर्षीय ऑलराउंडर वीयू वेबस्टर उनकी परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। गौरतलब है कि जोश हेजलवुड इंजरी के कारण बचे हुए दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में वीयू वेबस्टर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने के अलावा एक अतिरिक्त गेंदबाज़ का रोल भी निभा सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मिचेल मार्श की फिटनेस भी चिंता का कारण रही है, ऐसे में वीयू वेबस्टर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में एक संतुलित टीम उतार सकती है। वेबस्टर ने 93 फर्स्ट क्लास मैचों की 159 पारियों में 5297 रन और 148 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

Advertisement