भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) का चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) बाहर हो सकते हैं। दरअसल, वो गाबा टेस्ट के दौरान कमर की चोट के कारण परेशान दिखे थे। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेविस हेड (उपलब्ध ना होने पर) की जगह ले सकते हैं।
सैम कोनस्टास (Sam Konstas)
19 साल के सैम कोनस्टास का मेलबर्न टेस्ट खेलना पक्का नज़र आ रहा है। उन्हें नाथन मैकस्वीनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इस यंग प्लेयर ने भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शतकीय पारी खेली थी। अगर मेलबर्न टेस्ट में ट्रेविस हेड फिट नहीं होते तो सैम कोनस्टास उनकी जगह भी ले सकते हैं।