Cricket Image for 3 Players Who Could Not Capitalize On The Opportunities They Got (vijay shankar)
भारत में ना तो क्रिकेट देखने वालों की कमी है और ना ही खेलने वालों की ऐसे में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिनका टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा हुआ है। हालांकि, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए जो खुदको मिले मौके को भुना नहीं सके और फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
वेंकटेश अय्यर: हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शामिल हुए वेंकटेश अय्यर उन मौकों को भुना नहीं पाए जो उन्हें उस वक्त मिले थे। वेंकटेश अय्यर ने 9 टी20 और 2 वनडे मैच खेले जिसमें ना तो बल्ले और ना ही गेंद से वो कमाल दिखा सके। वेंकटेश अय्यर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

