भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं शुभमन गिल, ईशान किशन और अर्शदीप सिंह जैसे युवा प्लेयर्स को एक बार फिर अपना जलवा दिखाने का मौका मिला है। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन दमदार खिलाड़ियों के नाम जिन्हें भारतीय सेलेक्टर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में जगह दे सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के फ्यूचर स्टार माने जाते हैं। 22 साल के पृथ्वी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हैं, हाल ही में पृथ्वी ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की अगुवाई की थी, जिसके दौरान मुंबई ने फाइनल तक का सफर भी तय किया था।

