IPL 2023: क्यों प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई RCB? ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे बड़े कारण
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपनी टीम के प्रदर्शन से नाखुश हैं। इस सीजन RCB प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बाहर हो चुकी है। इस सीजन आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी, यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिनके खराब प्रदर्शन के कारण आरसीबी को काफी नुकसान हुआ।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
Trending
38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मिडिल ऑर्डर की ताकत बने हुए थे। आईपीएल 2022 में कार्तिक ने एक फिनिशर का रोल निभाते हुए आरसीबी के लिए 16 मुकाबलों में 55 की औसत और 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे, लेकिन इस साल दिनेश कार्तिक ऐसा नहीं कर सके।
आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में 13 इनिंग में आरसीबी के लिए 11.67 की औसत और 134.62 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 140 रन बनाए। यही वजह है आरसीबी का मिडिल ऑर्डर बेहद कमजोर नज़र आया।
वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने श्रीलंकाई स्पिनर वानिन्दु हसरंगा को युजवेंद्र चहल की रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। पिछले साल इस खिलाड़ी ने आरसीबी के लिए विकेटों के अंबार लगाया। हसरंगा ने आईपीएल 2023 में 16 मुकाबलों में 26 विकेट झटके थे, लेकिन इस साल वह एक-एक विकेट के लिए तरसते नजर आए। वानिन्दु हसरंगा ने आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए 8 मुकाबले खेलकर सिर्फ 9 विकेट झटके जिसके दौरान उनका इकोनॉमी रेट (8.90) लगभग 9 का रहा।
जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)
ऑस्ट्रेलिया पेसर जोश हेजलवुड का आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अधिकतर मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होना भी टीम के खराब प्रदर्शन का बड़ा कारण रहा। हेजलुवड ने आईपीएल 2022 यानी पिछले आईपीएल सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 12 मैचं में 20 विकेट झटके थे, लेकिन इस साल यानी आईपीएल 2023 में हेजलवुड ने अपनी टीम के लिए सिर्फ 3 मुकाबले खेले जिसमें वह सिर्फ 3 विकेट ही झटक सके।
Also Read: IPL T20 Points Table
आईपीएल 2023 में हेजलुवड का चोटिल होने के कारण उपलब्ध ना होना टीम के खराब प्रदर्शन का बड़ा कारण रहा, क्योंकि इस सीजन आरसीबी की गेंदबाज़ी काफी कमजोर नज़र आई।