Advertisement

RCB के 3 खिलाड़ी जिन्हें CSK आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट

हम आपको आरसीबी के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें सीएसके आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है।

Advertisement
RCB के 3 खिलाड़ी जिन्हें CSK आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट
RCB के 3 खिलाड़ी जिन्हें CSK आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 30, 2024 • 07:18 PM

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दो प्रबल विरोधी है। आईपीएल 2024 में यह एक अलग लेवल पर पहुंच गया। इससे आने वाले सीजन में टूर्नामेंट और अधिक दिलचस्प हो जाएगा। सीएसके को अपनी टीम पर काम करने की आवश्यकता होगी और वे मौजूदा आरसीबी खिलाड़ियों में से आगामी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कुछ का चयन कर सकते हैं। तो ऐसे में हम आपको आरसीबी के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें सीएसके आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकता है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 30, 2024 • 07:18 PM

1. फाफ डु प्लेसिस

Trending

40 साल के फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) आईपीएल में अच्छी फॉर्म में हैं। सुपर किंग्स फाफ को दोबारा अपने साथ जोड़ सकती है। वह बतौर बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। फाफ और सीएसके के बीच भावनात्मक रिश्ता है और अगर फाफ मेगा ऑक्शन में उपलब्ध हैं, तो सीएसके द्वारा उन्हें खरीदने की संभावना है। फाफ के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक खेले 145 मैच में 136. 37 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4571 रन अपने नाम किये है। आईपीएल में उनके नाम 37 अर्धशतक दर्ज है।  

2. सुयश प्रभुदेसाई

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) ने अपनी जगह बनाई है। प्रभुदेसाई को आरसीबी में खुद को साबित करने के ज्यादा मौके नहीं मिले। फ्रेंचाइजी उनके साथ बनी हुई है लेकिन उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं दिए। बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में, सीएसके के पास ऐसे खिलाड़ी की कमी है जिसके पास शॉट्स की अच्छी रेंज हो, खासकर फिनिशिंग डिपार्टमेंट में। हालाँकि उन्हें अभी बहुत सुधार करना है, लेकिन सुयश के पास इस मामले में प्रतिभा है। इसलिए, गोवा का यह खिलाड़ी सीएसके के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। प्रभुदेसाई ने आईपीएल में 11 मैच खेले है और 118.87 के स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाये है। 

3. ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आरसीबी के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें सीएसके आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में निशाना बना सकती है। पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद मैक्सवेल को बेंगलुरु रिलीज कर देगी ये बात लगभग तय मानी जा रही है। अगर आप आईपीएल में आरसीबी के अलावा अन्य फ्रेंचाइजी पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए सीएसके सबसे उपयुक्त होगी। वह खुद ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसलिए, सीएसके उनके लिए हर संभव कोशिश कर सकती है। इस ऑस्ट्रलियाई ऑलराउंडर ने अभी तक आईपीएल में 134 मैच खेले है और 156.73 के स्ट्राइक रेट से 2771 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 18 अर्धशतक दर्ज है। वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 37 विकेट चटकाए है। 

Advertisement

Advertisement