टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली ने आनन-फानन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बातएंगे 3 कारण कि आखिरकार क्यों विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी है।
1) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: विराट कोहली ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया। वो भी तब जब साउथहैम्पटन में मैच से पहले काफी बारिश हुई थी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 4 फ़ास्ट बॉलर और एक पेसर ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतरी थी। कोहली का यह दांव उल्टा पड़ा और टीम इंडिया को WTC फाइनल गंवाना पड़ा। खबरों की मानें तो विराट कोहली के इस फैसले से BCCI काफी ज्यादा खफा थी।
2) 2013 के बाद से टीम इंडिया ने नहीं जीती है आईसीसी ट्रॉफी: भारतीय टीम लगातार आईसीसी टूर्नामेंट के अहम मुकाबलों में शिकस्त खा रही है। अच्छी टीम होने के बावजूद टीम इंडिया ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। बीते दिनों मीडिया में खबरे भी आई थीं कि विराट कोहली अगर इस बार टी20 विश्वकप हारते हैं तो फिर उनकी कप्तानी जा सकती है। ऐसे में विराट कोहली ने खुद सामने आकर इस फैसले को लेना बेहतर समझा होगा।