वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। यही कारण है किउनकी वनडे टीम अब बदलाव के दौर से गुजरने के लिए तैयार है। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के हेड कोच मैथ्यू मॉट को भी रिलीज कर दिया गया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितम्बर में होने वाली वनडे सीरीज के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है और वहीं कई नए नामों को टीम में शामिल किया है। 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के साथ, इंग्लैंड एक नयी टीम के साथ खेलते हुए दिखाई दे सकता है। ऐसे में हम आपको उन 3 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो शायद फिर कभी वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई दे सकते है।
1. जॉनी बेयरस्टो
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) 50 ओवर के प्रारूप में इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वह 2019 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। वह पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। ऐसे में यही वजह है कि उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में जगह नहीं दी गयी है। बेयरस्टो जल्द ही 35 साल के हो जाएंगे और यही कारण है कि चयनकर्ता अब उन पर विचार नहीं करेंगे। बेयरस्टो के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 107 मैच खेले है और 42.98 की औसत से 3868 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 11 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है।