Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 स्टार खिलाड़ी जो शायद फिर कभी इंग्लैंड के लिए वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे

हम आपको इंग्लैंड के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो शायद फिर कभी इंग्लैंड के लिए वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे।

Advertisement
3 स्टार खिलाड़ी जो शायद फिर कभी इंग्लैंड के लिए वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे
3 स्टार खिलाड़ी जो शायद फिर कभी इंग्लैंड के लिए वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 28, 2024 • 08:31 PM

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। यही कारण है किउनकी वनडे टीम अब बदलाव के दौर से गुजरने के लिए तैयार है। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के हेड कोच मैथ्यू मॉट को भी रिलीज कर दिया गया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितम्बर में होने वाली वनडे सीरीज के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है और वहीं कई नए नामों को टीम में शामिल किया है। 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के साथ, इंग्लैंड एक नयी टीम के साथ खेलते हुए दिखाई दे सकता है। ऐसे में हम आपको उन 3 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो शायद फिर कभी वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई दे सकते है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 28, 2024 • 08:31 PM

1. जॉनी बेयरस्टो

Trending

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) 50 ओवर के प्रारूप में इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वह 2019 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। वह पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। ऐसे में यही वजह है कि उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में जगह नहीं दी गयी है। बेयरस्टो जल्द ही 35 साल के हो जाएंगे और यही कारण है कि चयनकर्ता अब उन पर विचार नहीं करेंगे। बेयरस्टो के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 107 मैच खेले है और 42.98 की औसत से 3868 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 11 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है। 

2. मोईन अली

इस लिस्ट में मोईन अली (Moeen Ali) भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। मोईन गेंद और बल्ले से इंग्लैंड के लिए गेम चेंजर साबित हुए है। बेयरस्टो की तरह मोईन को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में जगह नहीं दी गयी है। मोईन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड को 138 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5.32 के इकॉनमी रेट से 111 विकेट हासिल किये है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2355 रन अपने खाते में जोड़े है। वनडे में उनके नाम 3 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज है। 

3. बेन स्टोक्स

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पहले ही एक बार वनडे से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए उन्होंने टीम में वापसी की। उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्हें घुटने की सर्जरी करानी पड़ी, वह भविष्य में 50 ओवर के प्रारूप में वापसी के बारे में कभी नहीं सोच सकते। इसके अलावा इस समय उनका ज्यादा ध्यान टेस्ट क्रिकेट और टी20 लीग पर है।  स्टोक्स के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 114 मैच खेले है और 95.69 की औसत से 3463 रन दर्ज है। उन्होंने वनडे में 5 शतक और 24 अर्धशतक जड़े है। गेंदबाजी करते हुए ऑलराउंडर ने 6.05 के इकॉनमी रेट से 74 विकेट चटकाए है। 

Advertisement

Advertisement