यूएसए के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी गज़ब गेंदबाज़ी से सभी को काफी प्रभावित किया है। आलम ये है कि भारतीय मूल के इस क्रिकेटर को अब अगले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोई ना कोई टीम जरूर खरीदना चाहेगी। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन तीन टीमों के नाम जो आईपीएल मेगा ऑक्शन में सौरभ नेत्रवलकर को खरीद सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)
आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर टी20 वर्ल्ड कप में सौरभ नेत्रवलकर की बॉलिंग देखकर काफी प्रभावित हुए हैं। एंडी फ्लावर ने तो ये बयान तक दे दिया है कि मेगा ऑक्शन में नेत्रवलकर को एक नहीं बल्कि कई टीमें खरीदना चाहेगी। ऐसे में ये साफ है कि आरसीबी भी उन टीमों में से एक हो सकती है। बेंगलुरु की टीम नेत्रवलकर को कम से कम 2 करोड़ रुपये में खरीद सकती है।