Advertisement
Advertisement
Advertisement

Saurabh Netravalkar को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, IPL 2025 में मिल सकते हैं इतने करोड़

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन टीमों के नाम जो आईपीएल मेगा ऑक्शन में सौरभ नेत्रवलकर को खरीद सकती है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 20, 2024 • 17:03 PM
Saurabh Netravalkar को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, IPL 2025 में मिल सकते हैं इतने करोड़
Saurabh Netravalkar को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, IPL 2025 में मिल सकते हैं इतने करोड़ (Saurabh Netravalkar)
Advertisement

यूएसए के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी गज़ब गेंदबाज़ी से सभी को काफी प्रभावित किया है। आलम ये है कि भारतीय मूल के इस क्रिकेटर को अब अगले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोई ना कोई टीम जरूर खरीदना चाहेगी। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन तीन टीमों के नाम जो आईपीएल मेगा ऑक्शन में सौरभ नेत्रवलकर को खरीद सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)

Trending


आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर टी20 वर्ल्ड कप में सौरभ नेत्रवलकर की बॉलिंग देखकर काफी प्रभावित हुए हैं। एंडी फ्लावर ने तो ये बयान तक दे दिया है कि मेगा ऑक्शन में नेत्रवलकर को एक नहीं बल्कि कई टीमें खरीदना चाहेगी। ऐसे में ये साफ है कि आरसीबी भी उन टीमों में से एक हो सकती है। बेंगलुरु की टीम नेत्रवलकर को कम से कम 2 करोड़ रुपये में खरीद सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

पांच बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी सौरभ नेत्रवलकर को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी। चेन्नई की पिच पर नेत्रवलकर चमक सकते हैं। वो अच्छे कटर डालते हैं और अच्छी विविधता करते हैं जिसका फायदा सुपर किंग्स को भी मिल सकता है। ऐसे में अगर 1 करोड़ रुपये तक में नेत्रवलकर सीएसके में शामिल होते हैं तो मैनेजमेंट जरूर उन पर दांव खेलना चाहेगा।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

मुंबई इंडियंस ने भी सौरभ नेत्रवलकर पर अपनी निगाहें बना रखी होगी। आपको बता दें कि सौरभ का बचपन मुंबई में ही बिता है, ऐसे में अगर एमआई उन्हें खरीदती है तो ये बाएं हाथ का गेंदबाज़ खुद को काफी खुशनसीब मानेगा।

Also Read: Live Score

बीते समय में मुंबई इंडियंस का बॉलिंग अटैक कमजोर दिखा है। उन्होंने जब से ट्रेंट बोल्ट को खोया है वो उनकी रिप्लेसमेंट नहीं खोज पाए। ऐसे में अब अगर नेत्रवलकर MI को एक से दो करोड़ में मिलते हैं तो वो खुशी-खुशी उन्हें खरीदना चाहेगी।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement