Mohammed Sham In IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित किया जाएगा। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन टीमों के नाम जो कि मोहम्मद शमी पर करोड़ों खर्च करके उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं। शमी को मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक मिल सकते हैं।
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)
पिछले तीन आईपीएल सीजन से मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि एक बार फिर गुजरात टाइटंस की टीम उन्हें अपना हिस्सा बनाने के लिए मेगा ऑक्शन में करोड़ों खर्च दें। गौरतलब है कि इस फ्रेंचाइजी के लिए शमी 33 मैचों में 48 विकेट चटकाकर दूसरे सफल गेंदबाज़ रहे हैं। ये भी जान लीजिए कि ऑक्शन टेबल पर गुजरात के पास 69 करोड़ का पर्स होगा।