IPL: सनराइजर्स हैदराबाद ने बीच आईपीएल डेविड वॉर्नर से कप्तानी छीनकर केन विलियमसन को SRH का नया कप्तान नियुक्त किया था। वॉर्नर को कप्तानी से हटाने के अलावा हैदारबाद की टीम ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वॉर्नर को कप्तानी के कार्यभार से मुक्त करने के बाद हैदराबाद की टीम ने जो स्टेटमेंट जारी किया था उसको पढ़कर ऐसा लगता है कि अब हैदराबाद की टीम से वॉर्नर का सफर खत्म हो चुका है।
डेविड वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी। इसके अलावा वॉर्नर की ही कप्तानी में टीम ने 4 बार प्लेऑफ खेला है। आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन होना है ऐसे में अगर हैदराबाद की टीम वॉर्नर को टीम से रिलीज करने का फैसला करती है तो फिर यह 3 टीमें वॉर्नर पर दांव लगा सकती हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर के केकेआर से जाने के बाद यह टीम आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सकी। केकेआर की टीम को ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो बल्लेबाजी के साथ कप्तानी भी कर सके। डेविड वॉर्नर से बेहतर विकल्प शायद ही उन्हें मिले ऐसे में वॉर्नर को टीम में शामिल करने के लिए केकेआर बढ़चढ़कर बोली लगा सकती है।