West Indies Cricket Team (Twitter)
लंदन, 3 जून| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें जुलाई में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी, हालांकि यह सीरीज ब्रिटेन सरकार द्वारा खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेलने की मंजूरी मिलने पर निर्भर है।
खबरों के अनुसार ये 3 खिलाड़ी हैं, शिमरोन हेटमायर, डैरेन ब्रावो और कीमो पॉल।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, " वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों ने कोरोनावायरस डर के कारण अगले महीने इंग्लैंड में खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेने से इनकार कर दिया है।"