Cricket Image for 3 युवा ऑलराउंडर जिन्हें करना होगा तैयार, ले सकते हैं हार्दिक पांड्या की जगह (Arjun Tendulkar)
हार्दिक पांड्या इस समय भारतीय टीम के बेस्ट ऑलराउंडर हैं। लेकिन हार्दिक की फिटनेस और फ्यूचर को देखते हुए उनकी रिप्लेसमेंट खोजने की बेहद जरूरत है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 युवा हरफनमौला खिलाड़ियों के नाम जो भविष्य में हार्दिक की जगह ले सकते हैं।
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। अर्जुन अपने पिता की तरह क्रिकेट में भविष्य देखते हैं। खास बात यह है कि अर्जुन एक ऑल राउंडर हैं और साथ ही बाएं हाथ के खिलाड़ी भी। भारतीय टीम में बाएं हाथ के खिलाड़ियों की हमेशा ही कमी रही है, खासतौर पर ऑल राउंडर की। ऐसे में अर्जुन पर भी सभी की निगाहें रहेगी। आने वाले समय में अर्जुन हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं।

