ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया से मिली हार के बाद अचानक अपने ODI रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन यंग खिलाड़ियों के नाम जो कि अब ऑस्ट्रेलिया की ODI टीम में स्टीव स्मिथ की जगह लेकर शामिल हो सकते हैं।
आरोन हार्डी (Aaron Hardie)
26 वर्षीय आरोन हार्डी हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। ऑस्ट्रेलिया का ये यंग ऑलराउंडर अपने देश के लिए अब तक 13 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए योगदान करने में सक्षम हैं, हालांकि इसके बावजूद पूरी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। गौरतलब है कि अब स्टीव स्मिथ के रिटायरमेंट लेने के बाद आरोन हार्डी के लिए ऑस्ट्रेलिया की XI में शामिल होने के रास्ते खुल सकते हैं। यही वजह है वो हमारी खास लिस्ट में शामिल हैं।