IPL 2025: मेगा ऑक्शन में नहीं बिके ये 3 यंग सुपरस्टार, एक को तो कहते हैं 'Baby AB' (3 Young Superstars Who Went Unsold In IPL 2025 Mega Auction)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित किए गए थे जहां कई युवा खिलाड़ी करोड़पति बने। हालांकि इसके इतर मेगा ऑक्शन के दौरान कई ऐसे यंग टैलेंट भी रहे जिन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं ऐसे ही तीन युवाओं के बारे में जिन्हें मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी ने नज़रअंदाज किया।
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। एक समय ऐसा था जब पृथ्वी शॉ की तुलना महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर से होती थी, लेकिन आज उन्हें मेगा ऑक्शन में 75 लाख के बेस प्राइस पर भी कोई खरीदार नहीं मिला।