PBKS vs RR: केएल राहुल IPL में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने, सुरेश रैना को छोड़ा बहुत पीछे
केएल राहुल आईपीएल (KL Rahul) में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार (21 सितंबर) को दुबई में खेले गए आईपीएल मुकाबले में 49 रनों की पारी के दौरान उन्होंने यह
केएल राहुल आईपीएल (KL Rahul) में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार (21 सितंबर) को दुबई में खेले गए आईपीएल मुकाबले में 49 रनों की पारी के दौरान उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। 34 गेंदों का सामना करते हुए राहुल ने चार चौके और दो छक्के जड़े। हालांकि इस पारी के दौरान उन्हें तीन जीवनदान भी मिले।
राहुल ने 80 पारियों में अपने 3000 आईपीएल रन पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 94 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। क्रिस गेल 75 पारियों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
Trending
राहुल ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे तेज 3000 रन पूरे किए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना ने 103 पारियों में यह कारनामा किया था।
Least Innings to reach 3000 IPL runs
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) September 21, 2021
75 - Chris Gayle
80 - KL Rahul*
94 - David Warner
103 - Suresh Raina#IPL2021 #KLRahul
राहुल ने अपने आईपीएल के करियर के पहले 1000 रन 38 पारियों में , दूसरे 1000 रन 22 पारियों में और तीसरे 1000 रन 20 पारियों में पूरे किए हैं।
इस पारी के साथ ही राहुल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल के 8 पारियों में 380 रन हो गए हैं। उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन के नाम भी इस सीजन 8 पारियों में 380 रन दर्ज हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि बतौर भारतीय बल्लेबाज आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी राहुल के नाम है। उन्होंने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दुबई के मैदान पर नाबाद 132 रनों की पारी खेली थी।