केएल राहुल आईपीएल (KL Rahul) में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार (21 सितंबर) को दुबई में खेले गए आईपीएल मुकाबले में 49 रनों की पारी के दौरान उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। 34 गेंदों का सामना करते हुए राहुल ने चार चौके और दो छक्के जड़े। हालांकि इस पारी के दौरान उन्हें तीन जीवनदान भी मिले।
राहुल ने 80 पारियों में अपने 3000 आईपीएल रन पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 94 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। क्रिस गेल 75 पारियों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
राहुल ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे तेज 3000 रन पूरे किए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना ने 103 पारियों में यह कारनामा किया था।
Least Innings to reach 3000 IPL runs
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) September 21, 2021
75 - Chris Gayle
80 - KL Rahul*
94 - David Warner
103 - Suresh Raina#IPL2021 #KLRahul