Advertisement

VIDEO: नहीं देखा होगा ऐसा इंटरव्यू, 33 साल की शोभना के लिए तालियां बजाती रहीं साथी खिलाड़ी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। चौथे टी-20 मैच में भी भारतीय टीम ने आसान सी जीत दर्ज कर ली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 07, 2024 • 16:27 PM
VIDEO: नहीं देखा होगा ऐसा इंटरव्यू, 33 साल की शोभना के लिए तालियां बजाती रहीं साथी खिलाड़ी
VIDEO: नहीं देखा होगा ऐसा इंटरव्यू, 33 साल की शोभना के लिए तालियां बजाती रहीं साथी खिलाड़ी (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में 33 साल की आशा शोभना ने अपना डेब्यू किया और इसके साथ ही शोभना भारतीय महिला टीम के लिए डेब्यू करने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी भी बन गई। अपने पहले मैच में, आशा शोभना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट लिए और भारत की 56 रन से जीत में अहम योगदान दिया।

इस मैच के बाद, आशा शोभना अपनी खुशी छिपा नहीं सकीं और उन्होंने अपने संघर्ष और अंततः अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने पर मिली खुशी के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय टीम के लिए खेलने के लिए उन्होंने 12-15 साल तक इंतजार किया और आखिरकार 2024 में जाकर उनका भारत के लिए खेलने का सपना पूरा हो पाया।

Trending


मैच के बाद जब शोभना इंटरव्यू दे रही थी तो वो काफी इमोशनल भी दिखीं लेकिन हरमनप्रीत कौर के साथ बाकी साथियों ने मिलकर उनके इस इंटरव्यू को खास बना दिया। जब शोभना इंटरव्यू दे रही थीं तो पूरी भारतीय टीम उनके पास ही खड़े हुे थे और उनके हर शब्द पर तालियां बजा रहे थे। इससे पहले शायद ही ऐसा कोई इंटरव्यू हुआ होगा जिसमें ऐसा नज़ारा देखने को मिला हो। आप इस घटना के वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

आशा ने भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, आरसीबी की कप्तान और भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना के साथ-साथ पूरी टीम के प्रति उनके समर्थन और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के चौथे मैच में बांग्लादेश महिला टीम को DLS नियम के तहत 56 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के कारण ये मैच 14-14 ओवर का हो गया और भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने मैच जीतने के लिए DLS के तहत 123 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन बांग्लादेशी टीम 7 विकेट खोकर 68 रन ही बनाए।


Cricket Scorecard

Advertisement