बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में 33 साल की आशा शोभना ने अपना डेब्यू किया और इसके साथ ही शोभना भारतीय महिला टीम के लिए डेब्यू करने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी भी बन गई। अपने पहले मैच में, आशा शोभना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट लिए और भारत की 56 रन से जीत में अहम योगदान दिया।
इस मैच के बाद, आशा शोभना अपनी खुशी छिपा नहीं सकीं और उन्होंने अपने संघर्ष और अंततः अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने पर मिली खुशी के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय टीम के लिए खेलने के लिए उन्होंने 12-15 साल तक इंतजार किया और आखिरकार 2024 में जाकर उनका भारत के लिए खेलने का सपना पूरा हो पाया।
मैच के बाद जब शोभना इंटरव्यू दे रही थी तो वो काफी इमोशनल भी दिखीं लेकिन हरमनप्रीत कौर के साथ बाकी साथियों ने मिलकर उनके इस इंटरव्यू को खास बना दिया। जब शोभना इंटरव्यू दे रही थीं तो पूरी भारतीय टीम उनके पास ही खड़े हुे थे और उनके हर शब्द पर तालियां बजा रहे थे। इससे पहले शायद ही ऐसा कोई इंटरव्यू हुआ होगा जिसमें ऐसा नज़ारा देखने को मिला हो। आप इस घटना के वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
What an interview this was. Lovely to see the team being happy for Asha.
— Krithika (@krithika0808) May 6, 2024
Well done @ghosh_annesha #BANvsIND pic.twitter.com/rXWOn26XRE