CPL 2018: डैरेन ब्रावो, ब्रैंडन मैकुलम ने तूफानी पारी में मारे इतने छक्के, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
17 अगस्त,(CRICKETNMORE)। त्रिनबागो नाइट राइडर्स औऱ सेंट लूसिया स्टार्स के बीच खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 के रोमांचक मुकाबले में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। देखें पूरा स्कोरकार्ड इस मुकाबले में कुल 34 छक्के लगे। इसके साथ ही एक
17 अगस्त,(CRICKETNMORE)। त्रिनबागो नाइट राइडर्स औऱ सेंट लूसिया स्टार्स के बीच खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 के रोमांचक मुकाबले में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस मुकाबले में कुल 34 छक्के लगे। इसके साथ ही एक टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी हो गई। नाइट राइडर्स की पारी में 18 और सेंट लूसिया की पारी में 16 छक्के लगे। नाइट राइडर्स के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 10 छक्के मारे।
Trending
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
इससे पहले 21 दिसंबर 2016 को न्यूजीलैंड में सेंट्रल डिस्टिक्ट और ओटागो के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में 34 छक्के लगे थे।
गौरतलब है कि डैरेन ब्रावो के तूफानी अर्धशतक की बदौलत नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया को 5 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने 19.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाकर मैच जीत लिया।
34 sixes in the match between Trinbago and St Lucia! World Record for most sixes in a T20 equaled. #CPL2018
— Mazher Arshad (@MazherArshad) August 17, 2018