बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में 26 जनवरी को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में फॉर्च्यून बारिशल और सिल्हट स्ट्राइकर्स के बीच टक्कर हुई जिसे तमीम इकबाल की अगुवाई वाली बारिशल ने आसानी से 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में बारिशल के लिए खेल रहे अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह की बल्लेबाजी तो नहीं आई लेकिन उन्होंने एक गज़ब का कैच पकड़कर लाइमलाइट लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
38 वर्षीय महमूदुल्लाह रियाद ने दिखाया कि उम्र उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है। उन्होंने डीप में एक सनसनीखेज डाइविंग कैच लपका, जिससे सिल्हट के बल्लेबाज़ कदीम एलीने शून्य पर आउट हो गए। अनुभवी ऑलराउंडर ने मिड-ऑफ से काफी दूरी तय की और अंत तक गेंद पर नज़रें बनाए रखीं और एक शानदार कैच को पूरा किया। ये कैच सिल्हट स्ट्राइकर्स की पारी के छठे ओवर में देखने को मिला और गेंदबाज़ फहीम अशरफ थे।