ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेंज क्रिकेट क्लब, एडिनबर्ग में खेले गए तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैंडन मैकमुलेन ने स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 56(39) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। जॉर्ज मुन्से ने 25(17) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के लगाए। मैकमुलेन और मुन्से ने दूसरे विकेट के लिए 34(20) रन की साझेदारी की। मार्क वॉट ने 12 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये। ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। 2-2 विकेट सीन एबॉट और आरोन हार्डी लेने में सफल रहे। मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़ाम्पा के खाते में एक-एक विकेट गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 16.1 ओवर में 4 विकेट खोकर और 153 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ग्रीन के बल्ले से निकले। उन्होंने 39 गेंद में 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मिचेल मार्श ने 23 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली। ग्रीन और मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 61(36) रन जोड़े। टिम डेविड ने 14 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन का योगदान दिया। ग्रीन और डेविड ने चौथे विकेट के लिए 52(30) रन जोड़े। स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ब्रैडली करी ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट जैक जार्विस और क्रिस्टोफर सोल के खाते में गया।