अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद मलिक (Fareed Ahmad Malik) ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में लगातार दो गेंदों में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करते हुए दो बड़े झटके दे दिए। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत 2-0 से इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा चुका हैं।
पारी का तीसरा ओवर करने आये अहमद ने तीसरी गेंद लेंथ पर डाली। जायसवाल ने ऑन-साइड पर इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद थोड़ा रुककर आयी। यही कारण था कि गेंद बल्ले का टॉप एज लेते हुए हवा में काफी ऊंची चली गयी। वहीं मोहम्मद नबी ने मिडविकेट से दौड़ लगाते हुए एक अच्छा कैच पकड़ा। जायसवाल इस मैच में मात्र 4(6) रन बनाकर आउट हो गए।
#YashasviJaiswal pic.twitter.com/2h5Y5fCEEB
— farmaan malik (@farmaanmalik123) January 17, 2024
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने अहमद की चौथी गेंद पर मिड ऑफ पर पुल शॉट खेलना चाहते थे। हालांकि गेंद को ज्यादा बाउंस मिल गया और गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और कप्तान इब्राहिम जादरान ने आसान सा कैच लपक लिया। विराट इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए। विराट जब आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तो फैंस काफी निराश थे। पहली बार विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके लिए यह पांचवां शून्य था।
The reaction says it all
— anurag (@viratians25) January 17, 2024
#INDvsAFG #ViratKohlipic.twitter.com/HeCYyYRoAG