3rd T20I: सैमसन और कप्तान सूर्या का गरजा बल्ला, पावरप्ले में भारत के लिए खड़ा कर दिया सबसे बड़ा स्कोर (Image Source: Google)
हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की इस वजह से भारत ने पावरप्ले में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 82 रन बना डालें।
भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में जब 82 रन का स्कोर खड़ा किया उस समय संजू 37(19) और कप्तान सूर्या 35(13) रन बनाकर खेल रहे थे।
T20I में भारत के लिए हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर
Team India scored 82/1 in the powerplay.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 12, 2024
- THE MADNESS OF SANJU SAMSON & SURYAKUMAR YADAV. pic.twitter.com/udu3d3fzoG