Advertisement
Advertisement
Advertisement

3rd T20I: भारत ने सायका और श्रेयंका के दम पर 5 विकेट से जीता मैच, इंग्लैंड वूमेंस ने 2-1 से सीरीज जीती

इंडियन वूमेंस ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap December 10, 2023 • 22:15 PM
3rd T20I: भारत ने सायका और श्रेयंका के दम पर 5 विकेट से जीता मैच, इंग्लैंड वूमेंस ने 2-1 से सीरीज जी
3rd T20I: भारत ने सायका और श्रेयंका के दम पर 5 विकेट से जीता मैच, इंग्लैंड वूमेंस ने 2-1 से सीरीज जी (Image Source: Google)
Advertisement

सायका इशाक (Saika Ishaque) और श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की  शानदार गेंदबाजी की मदद से इंडियन वूमेंस ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। वहीं इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस तीसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड वूमेंस की टीम 20 ओवरों में 126 के स्कोर पर लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 52(42)* रन कप्तान हीदर नाइट के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। एमी जोन्स ने 25 (21) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। नाइट और जोन्स ने 41 (36) रन की साझेदारी की। शार्लोट डीन 15 गेंद में एक चौके की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रही। नाइट और डीन ने 50 (32) रन की साझेदारी की। सायका इशाक और श्रेयंका पाटिल ने इंडियन वूमेंस की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। अमनजोत कौर और रेणुका सिंह 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। 

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन वूमेंस की टीम ने मैच को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर और 127 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना ने बनाये। उन्होंने 48 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 गेंद में 4 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 57 (55) रन की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड वूमेंस की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन को मिले। शार्लोट डीन ने एक विकेट लिया। 

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अमनजोत कौर, रेणुका ठाकुर सिंह, सायका इशाक। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सोफिया डंकले, माइया बाउचियर, ऐलिस कैप्सी, हीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), डेनिएल गिब्सन, बेस हीथ, फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, शार्लोट डीन, माहिका गौर। 


Cricket Scorecard

Advertisement