3rd T20I: जितेश शर्मा को भारी पड़ी लापरवाही, इस तरह हुए हिटविकेट आउट (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) लिज़ाद विलियम्स (Lizaad Williams) की गेंद पर हिट विकेट हो गए। वो टी20 इंटरनेशनल में हिट विकेट होने वाले 5वें भारतीय है।
पारी का 20वां ओवर करने आये विलियम्स ने 5वीं गेंद फुल और ऑफ स्टंप के बाहर की ओर डाली। जितेश शर्मा मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेलने के चक्कर में क्रीज में काफी अंदर तक गए और विकेट से उनका पैर टकरा गया। वहीं गेंद बाउंड्री के लिए चली गयी लेकिन वो हिट विकेट हो गए। उन्होंने इस मैच में 4 गेंद में एक चौके की मदद से 4 रन बनाये।
Jitesh Sharma got out of Hit Wicket Method. pic.twitter.com/gvDLWSGvaX
— Jaya Suriyan (@_jayasuriyan_) December 14, 2023
T20I में हिट-विकेट आउट हुए भारतीय बल्लेबाज