Advertisement

भारत Vs श्रीलंका, तीसरा टी-20: जानिए कब,कहां और किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट, प्रीव्यू, संभावित XI !

पुणे, 10 जनवरी| यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में आज भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। भारत इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है और इस मैच को जीत वह

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 10, 2020 • 11:56 AM
भारत Vs श्रीलंका, तीसरा टी-20: जानिए कब,कहां और किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट, प्रीव्यू, संभावित X
भारत Vs श्रीलंका, तीसरा टी-20: जानिए कब,कहां और किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट, प्रीव्यू, संभावित X (twitter)
Advertisement

पुणे, 10 जनवरी| यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में आज भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। भारत इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है और इस मैच को जीत वह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका बराबरी की कोशिश करेगी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।

भारत के लिए दूसरे मैच में जहां सब कुछ अच्छा रहा था वहीं श्रीलंका को हर विभाग में दिक्कतें आई थीं।

Trending


भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था जिसमें अहम भूमिका नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर ने निभाई थी। दोनों ने मिलकर पांच विकेट लिए थे। इंदौर में उम्मीद थी कि वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह अपना जलवा दिखाएंगे। वह हालांकि मिला-जुला प्रदर्शन ही कर सके थे।

वहीं बल्लेबाजी में लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, कोहली ने अहम योगदान दिया था और अच्छी बल्लेबाजी की थी। हां शिखर धवन की बल्लेबाजी ने पिछले मैच में निराश किया था। दूसरे मैच में धवन एक बार फिर फॉर्म में वापसी की कोशिश करेंगे।

ट्रिविया

# आखिरी बार पुणे के मैदान पर जब भारत और श्रीलंका की टीम टी-20 में भिड़ी थी तो भारतीय टीम केवल 101 रन पर ऑलआउट हो गई थी। 

# एंजेलो मैथ्यूज का औसत भारत में टी-20 इंटरनेशनल में 78.00 का रहा है।

# सितंबर 2019 से लेकर अबतक टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का औसत 147 का है।

# श्रीलंकाई टीम आज का टी-20 मैच जीतकर लगातरा पांचवीं टी-20 हार को रोकना चाहेगी।

श्रीलंका संभावित XI

दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो,  कुसल परेरा (विकेटकीपर),  भानुका राजपक्षे,  ओशदा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज,  दासुन शनाका,  धनंजय डे सिल्वा,  वानिंदु हसरंगा, 1 लसिथ मलिंगा (कैप्टन),   लाहिरु कुमारा

मौसम अपडेट
मौसम विभाग की माने तो मौसम अच्छा रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है। यानि मैच सही समय पर शुरू होगा। क्रिकेट फैन्स आखिरी टी-20 का लुत्फ उठा सकेंगे। 

भारत की संभावित प्लेइंग XI

शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी

कहां होगा मैच
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

कितने बजे से होगा मैच
मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा, टॉस 6:30 PM को होगा।

लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोट्स नेटवर्क पर होगा। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

नोट- बारिश हुई और मैच ना हो सका तो भारतीय टीम सीरीज जीत जाएगी। 


Cricket Scorecard

Advertisement