West Indies vs Bangladesh: निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और काइल मेयर्स (Kyle Mayers) के तूफानी अर्धशतकों के दम पर वेस्टइंडीज ने गुरुवार को गुयाना में खेले गए तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 2-0 से श्रीलंका को यह सीरीज हरा दिया। बांग्लादेश के 163 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 10 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत कराब रही और 43 रन के कुल स्कोर तक ब्रैंडन किंग (0), शहर ब्रूक्स (12) और ओडेन स्मिथ (2) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद काइल मेयर्स ने कप्तान निकोलस पूरन के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। मेयर्स ने 38 गेंदों में दो चौकों औऱ पांच छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। वहीं पूरन ने 39 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की पारी खेली और वेस्टइंडीज को जीत की दहलीज पार कराई।