3rd T20I: अफगानिस्तान की जीत में चमके गुरबाज़ और जजई, रोमांचक मैच में श्रीलंका को 3 रन से दी मात
अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका को 3 रन से हरा दिया।
अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) और हज़रतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) की शानदार पारियों की मदद से श्रीलंका को 3 रन से हरा दिया। वहीं श्रीलंका ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। अफगानिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर करने आये वफादार मोमंद ने चौथी गेंद कमर की ऊंचाई पर नो बॉल डाली लेकिन अंपायर ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। बल्लेबाजी कर रहे कामिंडु ने नाराजगी भी जाहिर की। अगर ये गेंद नो बॉल होती तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 209 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 70(43) रन गुरबाज़ के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा जजई ने 22 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। गुरबाज़ और जजई ने पहले विकेट के लिए 88 (44) रन की अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। वहीं अजमतुल्लाह उमरजई ने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 31 रन का योगदान दिया।
Trending
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 206 रन ही बना सकी। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कामिंडु मेंडिस ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पथुम निसांका 30 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। सदीरा समरविक्रमा ने 12 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मोहम्मद नबी ने अपनी झोली में डालें। फरीद अहमद मलिक, नूर अहमद और क़ैस अहमद को एक-एक विकेट मिला।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान (कप्तान), मोहम्मद इशाक, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, वफादार मोमंद।
Also Read: Live Score
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), दासुन शनाका, अकिला धनंजय, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना