ज़िम्बाब्वे ने शानदार गेंदबाजी के दम पर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। वहीं पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन टांगे। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 32(32) रन कप्तान सलमान आगा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। अराफात मिन्हास ने नाबाद 22(26) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए।
तैय्यब ताहिर ने 14 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन और कासिम अकरम ने 15 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन बनाये। कप्तान सलमान और तैय्यब ने चौथे विकेट के लिए 33(23) रन जोड़े। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने अपनी झोली में डालें। वहीं वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, टिनोटेंडा मापोसा और रयान बर्ल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।