Advertisement
Advertisement
Advertisement

एजबेस्टन टेस्ट : इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

बर्मिघम, 31 जुलाई | इंग्लैंड ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया।  दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के

Advertisement
3rd test England won by 8 wicket and take 2 1 lead
3rd test England won by 8 wicket and take 2 1 lead ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2015 • 03:08 PM

बर्मिघम, 31 जुलाई | इंग्लैंड ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया।  दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 405 रनों की करारी शिकस्त झेलने के बाद शानदार वापसी करने वाली इंग्लिश टीम ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2015 • 03:08 PM

इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेला गया पहला मुकाबला 169 रनों से जीता था। स्टीवन फिन (79-6) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 265 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसमें इयान बेल का शानदार अर्धशतक शामिल है। बेल ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि जोए रूट ने नाबाद 38 रन बनाए। 

रूट और बेल ने 51 रनों के कुल योग पर दूसरा विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। इंग्लैंड ने कप्तान एलिस्टर कुक (7) और एडम लिथ (12) के विकेट गंवाए। बेल ने 90 गेंदों पर 10 चौके लगाए जबकि रूट ने 63 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का जड़ा।

जेम्स एंडरसन (47-6) के शानदार खेल की बदौलत आस्ट्रेलिया की पहली पारी मात्र 136 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली में 281 रन बनाए थे। इसके बाद उसने फिन के कमाल के दम पर आस्ट्रेलिया को एक बार फिर सस्ते में समेटा और अपने लिए जीत की जमीन तैयार की।।

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement