बेन डकेट (नाबाद 82) और कप्तान बेन स्टोक्स (नाबाद 35) की शानदार पारियों से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट में चौथे दिन मंगलवार को आठ विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 167 रन का लक्ष्य मिला था और उसने दो विकेट पर 112 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। डकेट ने 50 और स्टोक्स ने 10 रन से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड ने बिना किसी और नुकसान के 11.1 ओवर में शेष रन हासिल कर लिए और सीरीज को सुबह के सत्र में ही क्लीन स्वीप कर लिया।
पाकिस्तान को कराची के नेशनल स्टेडियम में अपनी तीसरी टेस्ट हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले वह यहां इंग्लैंड से 2000 में और दक्षिण अफ्रीका से 2007 में हार चुका है। पाकिस्तान ने यहां 45 में से 23 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि 19 ड्रॉ रहे हैं। कराची में अब भी उनके हार का प्रतिशत सिर्फ 6 प्रतिशत से अधिक है, जो कि कम से कम 20 टेस्ट मैच खेले किसी भी मैदान में सबसे कम है।