3rd Test: Renshaw named in Australia XI despite testing positive for Covid-19.(photo:Cricket Austral (Image Source: IANS)
सिडनी, 4 जनवरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को कोविड-19 पॉजिटिव आने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की एकादश में बुधवार को शामिल किया गया।
2018 के बाद से अपना पहला टेस्ट खेल रहे रेनशॉ सिडनी टेस्ट में खेल शुरू होने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए लेकिन उन्हें प्लेइंग एकादश में शामिल किया गया। बाएं हाथ के बल्लेबाज को राष्ट्र गान के दौरान साथी खिलाड़ियों से अलग खड़ा रखा गया और फिर वह डग आउट से दूर बॉउंड्री के पास बैठे रहे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह मैच में हिस्सा लेते रहेंगे।