VIDEO : 'स्टंप्स पर नहीं लग रही थी 80% गेंद', अंपायर्स कॉल की बलि चढ़ गए रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतक लगाकर टीम इंडिया को मैच में वापसी करने की आस दी है। हालांकि, रोहित अनलक्की रहे और अंपायर्स कॉल पर...
इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतक लगाकर टीम इंडिया को मैच में वापसी करने की आस दी है। हालांकि, रोहित अनलक्की रहे और अंपायर्स कॉल पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन चले गए।
रोहित के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं और अंपायर की जमकर क्लास लगा रहे हैं। दरअसल, अंपायर रिचर्ड केटेलबोरोग ने ओली रॉबिंसन की गेंद पर रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया और रोहित शर्मा ने DRS लेने का फैसला किया।
Trending
इसके बाद टीवी अंपायर ने सबकुछ देखने के बाद पाया कि गेंद लेग स्टंप को हल्की सी छूकर जा रही थी और अंपायर्स कॉल होने के चलते रोहित को पवेलियन जाना पड़ा। आउट होने के बाद रोहित काफी गुस्से में दिखे और कुछ ऐसा ही गुस्सा सोशल मीडिया पर फैंस भी दिखा रहे हैं।
कई फैंस कह रहे हैं कि गेंद का 80% हिस्सा स्टंप्स पर नहीं लग रहा था इसके बावजूद अंपायर कैसे रोहित को आउट दे सकता है। वहीं, रोहित के इस तरीके से आउट होने के बाद अंपायर्स कॉल को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
TOO CLOSE, Barest of the margins and he was given out.
— CricTwig (@crictwig) August 27, 2021
#ENGvIND #INDvsEND pic.twitter.com/ImPf31HErV